विधानसभा ब्रेकिंग : मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में स्वीकारा “छिंदई नाला योजना में व्यापक गड़बड़ी.. जो कार्य स्वीकृत हुआ था.. वो हुआ ही नहीं”…… विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश – जाँच कराईए..जो दोषी हों उन पर कार्यवाही करिए..
रायपुर,2 दिसंबर 2019। प्रश्नकाल में विधायक केशव चंद्रा के सवाल पर राज्य सरकार को ENC से जाँच और दोषीयो पर कार्यवाही के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दिए हैं।
बसपा विधायक केशव चंद्रा ने सवाल किया –
“कोरबा में छिंदई नाला आधारित ग्रामीण जल प्रदाय योजना में कितनी राशि की मद स्वीकृत की गई है.. राशि खर्च का ब्यौरा बताएं”
इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया
“यह 2008 की योजना है जिसकी लागत राशि 10 करोड़ 86 लाख थी.. जिस कार्य के लिए कार्य स्वीकृत हुआ था, वह कार्य हुआ ही नहीं है”
मंत्री रविंद्र चौबे के जवाब के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निर्देश दिए
“इसकी जाँच कर विस्तृत जानकारी निकाली जाए और जो दोषी अधिकारी है उन्हें निलंबित किया जाए”
आसंदी से आए इस निर्देश के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में घोषणा की
“प्रकरण की जाँच ENC करेंगे..और जो भी दोषी अधिकारी मिलेंगे.. उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी”