दर्दनाक हादसा : 8 माह के दुधमुंहे सहित दो बच्चों की मौत… सगाई से लौट रहे परिवार की ऑटो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर…2 महिला समेत 6 गंभीर
दन्तेवाड़ा 2 दिसंबर 2019। एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। घटना दंतेवाड़ा के कारली की है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। गंभीर रुप से जख्मी लोगों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृत बच्चों में एक की उम्र 8 साल की है, जबकि दूसरा बच्चा महज 8 माह का है। मृतक बच्चे का नाम रितेश यादव है, वहीं दूसरा बच्चा दुधमुंहा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक परिवार शादी समारोह से वापस दंतेवाडा की ओर आ रहे थे। इस दौरान वे वाहन का इंतजार कर रहे थे और इस बीच एक आटो को उन्होने रोका जैसे ही आटो रूकी पीछे से आ रही तेज रफतार ट्रक ने आटो को अपनी चपेट में ले लिया।
उस वक्त कुछ लोग आटो में सवार हो चुके थे और कुछ सवार हो रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे बच्चे ने अस्पताल में दम तोड दिया। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक ने मौके से थोडी दूरी गाडी खडी कर वहां से भाग निकला। गीदम पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।